Shani, the God of justice, keeps an account of our entire deeds with him. On seeing Shani's shyamala- like appearance and harsh behavior, the mind is filled with fear that Shani Maharaj should not be angry with us. Let us know what are those things that can save us humans from the wrath of Lord Shani.
शनि का श्यामल जैसा रंग-रूप और कठोर व्यवहार देखते ही मन भय से भर जाता है कि कहीं शनि महाराज हमसे रुष्ठ ना हो जाए क्योंकि शनि महाराज सभी मनुष्यों को उसके कर्मों के अनुसार दण्डित और पुरस्कृत करते हैं। आइए जानते है वो कौन से कार्य हैं जो भगवान शनि के प्रकोप से हम मनुष्यों को बचा पाते हैं।
#Shanidev #Shanidevpooja #Shanidevniyam